छत्तीसगढ़ में बेखौफ नशे के कारोबारी : शराब तस्करों ने पुलिस पार्टी की कार को ठोंका, टीआई समेत दो पुलिसवाले घायल, एमपी से लाई जा रही थी शराब

बलरामपुर/कोरिया। छत्तीसगढ़ में नशा और शराब तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। राज्य के ओडिशा सीमा के साथ ही झारखंड और एमपी -यूपी की सीमा से लगते इलाकों में तस्कर अनकंट्रोल्ड हो गए हैं। ऐसे ही एक मामले में राज्य के सीमाई जिले बलरामपुर में बेखौफ तस्करों ने नाकाबंदी तोड़ते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया तो उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में थानेदार सहित 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इसके बावजूद पुलिस ने वाहन पकड़ लिया, पर तस्कर भाग निकले। वहीं कोरिया में भी अवैध शराब के साथ 4 तस्कर पकड़े गए हैं। खास बात यह है कि पकड़े गए तस्कर MP के हैं, जबकि वाहन UP नंबर से रजिस्टर्ड है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसे सूचना मिली थी कि MP की ओर से शराब तस्कर प्रदेश में घुस रहे हैं। इस पर बलरामपुर की रघुनाथ नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक तेज गति से पिकअप चलाता हुआ नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टीआई और कॉन्स्टेबल घायल हो गए।
पुलिस वालों ने पीछा नहीं छोड़ा, पकड़ी गई 50 पेटी शराब
टक्कर लगने और घायल होने के बाद भी पुलिस टीम तस्करों का पीछा करती रही। ग्राम आसनडीह के जंगल में घेराबंदी कर वाहन तो पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन तब तक तस्कर उतर कर भाग निकले। पुलिस ने UP नंबर की पिकअप जब्त की है। तलाशी के दौरान उसमें 50 पेटी अंग्रेजी शराब करीब 432 लीटर बरामद हुई है। इसकी कीमत 3 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। सारी शराब ब्रांडेड स्तर की है। फिलहाल पुलिस तस्कर की तलाश कर रही है।
कोरिया में 40 पेटी शराब पकड़ाई
उधर कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में पुलिस ने शराब तस्कर की सूचना पर ग्राम पेंड्री तिराहा से जनकपुर मार्ग पर घेराबंदी की और एक बोलेरो को रुकवा लिया। तलाशी के दौरान उसमें से 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इसकी कीमत 14 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने चित्रकूट निवासी संजीत श्रीवास्तव, शहडोल निवासी प्रेम सिंह, अर्पित सिंह परिहार और वाहन चालक बुढार निवासी मुकेश कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS