राजधानी में गुंडे बदमाश बेखौफ : सिगरेट को लेकर पान दुकानदार की पिटाई, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात... देखिए वीडियो ...

राजधानी में गुंडे बदमाश बेखौफ : सिगरेट को लेकर पान दुकानदार की पिटाई, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात... देखिए वीडियो ...
X
उन्होंने दुकान संचालक से सिगरेट मांगा। इस पर दुकानदार ने उनसे पहले रुपये मांग लिए। रुपये मांगते ही युवक ने दुकानदार की पिटाई शुरू दी। मारपीट की पूरी वारदात बीच सड़क पर लगे CCTV में कैद हो गई। पढ़िए पूरी खबर...

मो. हसन-रायपुर। राजधानी में आए दिन चाकूबाजी की वारदातें हो रही हैं, जिसकी वजह से आम लोगों का अब सड़क पर चलना भी दूभर हो रहा है। रायपुर शहर पहले से ही नशे में डूबा हुआ है, फिर चाहे वो नशा ड्रग्स का हो फिर चाहे वो नशा गांजा हो, या ब्रॉउन शुगर का हो। अब शहर के हर मार्ग और गली मोहल्ले, नुक्कड़ के ठीहे नशेडिय़ों की जद में हैं। वहीं दूसरी तरफ चाक़ूबाजों की हिम्मत भी नशे की वजह से बढ़ गई है। राजधानी में एक बार फिर से बदमाशों ने बीती रात को कुशालपुर ब्रिज के पास स्थित पान ठेले में सिगरेट मांगने को लेकर दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में चाय दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट से घायल दुकानदार ने इसकी शिकायत थाने में की है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

नाले में धकेलने की कोशिश

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात को रायपुर के कुशालपुर ब्रिज के पास स्थित पान ठेले में कुछ युवक सिगरेट लेने पहुंचे थे। उन्होंने दुकान संचालक से सिगरेट मांगा। इस पर दुकानदार ने उनसे पहले रुपये मांग लिए। रुपये मांगते ही युवक ने दुकानदार की पिटाई शुरू दी। वह बार-बार दुकानदार को नाले में गिराने की कोशिश करता रहा। मारपीट की पूरी वारदात बीच सड़क पर लगे CCTV में कैद हो गई। जिसका वीडियो सामने आया है। मारपीट से घायल चाय दुकानदार ने इसकी शिकायत थाने में की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चाय दुकानदार को इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


Tags

Next Story