Ambikapur: फर्जी डिग्री पर प्रैक्टिस कर रही थी महिला डॉक्टर, मामला होली क्राॅस अस्पताल का

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) में एक फर्जी महिला डाॅक्टर का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला चोरी की डिग्री लेकर शहर के मशहूर होली क्रॉस हॉस्पिटल (Holy Cross Hospital) में मरीजों का इलाज कर रही थी। छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) की पूछताछ के दौरान डॉक्टर ने चोरी की डिग्री से मरीजों का उपचार करने की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने मामले में महिला को धारा 419, 420 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
रायपुर में चोरी हुए थे दस्तावेज
पुलिस के बताया कि डॉक्टर खुशबू साहू मार्च 2021 में रायपुर (Raipur) के एमएमआई हॉस्पिटल (MMI Hospital) में चिकित्सक के रूप में ज्वाइन करने के लिए गई हुई थी। हॉस्पिटल में दस्तावेज परीक्षण के दौरान ही उनका सम्पूर्ण शैक्षणिक प्रमाण पत्र और एमबीबीएस का सर्टिफिकेट (MBBS Certificate) चोरी हो गया था। डॉ. साहू ने दस्तावेज चोरी होने की शिकायत रायपुर के टिकरापारा थाने में की थी। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनकी डिग्री के आधार पर कोई और महिला मरीजों का इलाज कर रही है।
डेढ़ वर्ष से कर रही थी इलाज
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला वर्षा वानखेड़े डेढ़ वर्ष से होली क्रॉस हॉस्पिटल में लोगों का उपचार कर रही थी। मेडिकल की पढ़ाई किए बिना महिला द्वारा लोगों का उपचार करने के नाम पर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगने के बाद वह भागने की तैयारी कर रही थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उस फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अस्पताल प्रबंधन (Hospital Management) को भी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई, जबकि किसी भी डॉक्टर को सेवा में रखने से पहले उसके दस्तावेजों की जांच प्रबंधन द्वारा की जाती है।
Also Read: अस्पताल में भर्ती महिला से हुई छेड़छाड़, आरोपी युवक गिरफ्तार
पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच
डॉ. खुशबू साहू ने अपनी डिग्री चोरी होने और किसी अन्य महिला द्वारा उनके दस्तावेजों के आधार पर चिकित्सक (Doctor) के रूप में काम करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। महिला डेढ़ वर्ष से होली क्रॉस हॉस्पिटल (Holy Cross Hospital) में दूसरे की डिग्री लेकर मरीजों का इलाज कर रही थी। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS