खबर का असर : जेल की सुरक्षा में सेंध लगा रही टंकी में हुई फेंसिंग, नींद से जागा प्रशासन

खबर का असर : जेल की सुरक्षा में सेंध लगा रही टंकी में हुई फेंसिंग, नींद से जागा प्रशासन
X
कई सालों पहले एक शो पीस टंकी का निर्माण किया गया था। पढ़िए पूरी खबर-

कोरिया। जेल की सुरक्षा में सेंध लगा रही शो पीस टंकी की खबर 'हरिभूमि' व 'inh24x7' न्यूज़ चैनल में प्रमुखता से प्रकाशित व प्रसारित होने के बाद जेल प्रबंधन ने कार्यवाही की है। 'हरिभूमि' व 'inh24x7' न्यूज़ की खबर का फिर से असर हुआ है। अंतत: प्रशासन नींद से जागा और आज जेल में टंकी के चारो तरफ जेल विभाग द्वारा कटीले तारो की फेंसिंग की गई।

आपको बता दें कि चैनपुर स्थित उपजेल के सामने कई सालों पहले एक शो पीस टंकी का निर्माण किया गया था, जिसमें कभी पानी नहीं रहता। बता दें जेल के आस-पास ऐसे किसी भी निर्माण की अनुमति नहीं होती है दिर भी जेल के पास ऐसा निर्माण किया गया था। 'inh24x7' न्यूज़ ने किस तरह यह टंकी जेल की सुरक्षा में सेंध लगा रही है, इसकी खबर प्रमुखता से दिखाई थी।

Tags

Next Story