आदिवासी समाज का उग्र प्रदर्शन : आरक्षण 3 और पेसा कानून में बदलाव को लेकर समाज ने जताया आक्रोश

गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आरक्षण में कटौती से नाराज आदिवासी समाज अब सड़कों पर उतर आया है। आदिवासी समाज ने आज सोमवार को कांकेर जिला मुख्यालय में विशाल रैली निकालकर उग्र प्रदर्शन किया। तकरीबन 5 हजार की संख्या में समाज के लोग सड़कों पर उतरे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, सितम्बर माह में हाईकोर्ट में 58 प्रतिशत आरक्षण को गलत ठहराते हुए आरक्षण में कटौती की थी। इससे आदिवासी समाज का आरक्षण 32 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा पेसा कानून का क्रियान्वयन सही तरह से नहीं होने से केंद्र सरकार के वन संरक्षण अधिनियम में बदलाव को लेकर भी समाज के लोगों मे रोष है। आदिवासी समाज ने शहर के मुख्यमार्ग में विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद रैली कलेक्ट्रेट मार्ग में ज्ञापन सौपने पहुची थी।
लोगों ने तोड़े बेरिकेट्स
जहां ज्ञापन लेने अधिकरियो के समय से नही पहुचने से नाराज समाज के लोगों ने बेरिकेट्स तोड़ दिया और भीड़ कलेक्ट्रेट तक जा पहुची। किसी तरह पुलिस ने भीड़ को संभाला और जमकर शोर-शराबे के बीच समाज ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS