तुलारगुफा, मंगारी के जंगलों में भीषण मुठभेड़ : डीआरजी का हेड कॉन्स्टेबल शहीद, दोनों ओर से हो रही भीषण गोलाबारी

तुलारगुफा, मंगारी के जंगलों में भीषण मुठभेड़ : डीआरजी का हेड कॉन्स्टेबल शहीद, दोनों ओर से हो रही भीषण गोलाबारी
X

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र तुलारगुफा और मंगारी के मध्य बुधवार को पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें नारायणपुर डीआरजी के हेड कॉन्स्टेबल सालिक राम मरकाम 37 वर्ष पिता स्व. जगत राम मरकाम शहीद हो गए। शहीद जवान कांकेर जिले के चवेला निवासी बताया जा रहा है। वहीं पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। इसकी पुष्टी आईजी सुंदरराज पी ने किया है।






Tags

Next Story