बॉर्डर पर भीषण मुठभेड़ : दुर्दांत कमांडर बिटलू मंडावी समेत 3 नक्सलियों के शव मिले

बॉर्डर पर भीषण मुठभेड़ : दुर्दांत कमांडर बिटलू मंडावी समेत 3 नक्सलियों के शव मिले
X
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भामरगढ़ तहसील के केढ़मारा के जंगलों में C-60 फोर्स के जवान गए थे। यह इलाका छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपट्‌टनम इलाके से लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि, जवानों के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 3 बड़े नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। घटनास्थल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद थे। एनकाउंटर में बड़े कैडर के माओवादी और पेरिमिली दलम कमांडर बिटलू मंडावी के ढेर होने की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भामरगढ़ तहसील के केढ़मारा के जंगलों में C-60 फोर्स के जवान गए थे। यह इलाका छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपट्‌टनम इलाके से लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि, जवानों के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद नक्सली भाग निकले। फायरिंग बंद होने के बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की तब 3 नक्सलियों के शव मिले हैं। इलाके में अब भी सर्चिंग जारी है। मिले तीन शवों में से एक के पेरिमिली दलम कमांडर बिटलू मंडावी होने का दावा किया गया है।

Tags

Next Story