जिम में लगी भीषण आग : 35 लाख का सामान जलकर खाक, घंटों मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में रविवार तड़के एक जिम में भीषण आग लग गई। इससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। आगजनी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग से निकले धुंए के गुब्बारे को देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पावर हाउस चौक में स्थित एक जिम में आज सुबह भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के साथ टीम आग पर काबू पाने में जुटी रही। मौके पर आग बुझाने के लिए 2 दमकल की गाड़ियां लगी। बिल्डिंग काफी बड़ी है और आग बुझाने के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं होने से बिल्डिंग की खिड़की से दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास की। जिम के ऊपर कुछ परिवार भी रहते हैं। साथ ही जिम के बाजू में गद्दे में भरे जाने वाले फ़ोम की भी दुकान है। उसमें भी आग लगने की बात कही जा रही है।
जिम मालिक ने कहा- किसी ने जानबूझ कर लगाई आग
वहीं जिम के मालिक आशीष मिंज ने आशंका जताते हुए कहा कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से नहीं, बल्कि किसी ने जानबूझ कर आग लगाई है। शनिवार को जब वो जिम को बंद करके जा रहे थे तो पूरी तरीके से बिजली को बंद कर दिया गया था, तो शॉर्ट सर्किट होने की कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। ऐसे में अब पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आग शार्ट सर्किट से लगी है या फिर किसी की सोची समझी साजिश है।
जिम में नहीं हैं सीसीटीवी कैमरा
दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि जिम में तकरीबन 35 लाख के समान मौजूद थे, जो पूरी तरीके से जलकर खाक हो गए हैं। जिम में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, इस वजह से यह स्पष्ट करना थोड़ा कठिन होगा कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है या फिर यह किसी की साजिश है। अब इस मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है।
एक ही फ्लोर में लगी आग
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने कहा कि, एक ही फ्लोर में आग लगी है। फ्लोर में काफी धुआं होने के कारण पूरी तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पा रही है। आगजनी का मामला दर्ज कर पूरे एंगल से इसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी प्रकरण बनेगा उस पर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS