इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में लगी भीषण आग : पास में खड़ी एक्टिवा को ​भी लिया चपेट में, दोनों वाहन जलकर खाक...

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में लगी भीषण आग : पास में खड़ी एक्टिवा को ​भी लिया चपेट में, दोनों वाहन जलकर खाक...
X
सदर बाजार में एक खड़ी बैटरी वाहन में भीषण आग लग गई। धू-धू कर जलती बैटरी वाहन ने पास में खड़ी एक एक्टिवा को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गई। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार में एक खड़ी बैटरी वाहन में भीषण आग लग गई। धू-धू कर जलती बैटरी वाहन ने पास में खड़ी एक एक्टिवा को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गई। इलेक्ट्रॉनिक वाहन जलने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वह मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दमकल की टीम को दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

धूप की वजह से आग लगने की आशंका

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम की है। वहीं रायपुर के सदर बाजार में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक्टिवा वाहन जल कर राख में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि बैटरी वाहन धूप में खड़ी थी, जिससे गाड़ी गर्म होने के कारण उसमें आग लग गई और जल गई। हालांकि इस घटना की पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। आग लगने की असल वजहों का पता अब तक नहीं लगाया जा सका है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाड़ियां धूप की वजह से जलकर खाक हुई हैं।


Tags

Next Story