इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी भीषण आग : लाखों का सामान जलकर खाक, दूसरे दुकानों और मकान तक पहुंची आग की लपटें

इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी भीषण आग : लाखों का सामान जलकर खाक, दूसरे दुकानों और मकान तक पहुंची आग की लपटें
X
इलेक्ट्रॉनिक शॉप में आग लगी। फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक शॉप के पास में साइकिल और कपड़े की दुकान भी थी। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इन दुकानों तक भी पहुंच गई और एक घर तक भी आग की लपटें पहुंच गई। घर में 15 लोग मौजूद थे। पढ़िए पूरी खबर...

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप, कपड़े की दुकान और मकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि दुकान में रखा लाखों रुपए का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल टीम ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई। वहीं इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

घर में 15 लोग थे मौजूद

मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव में शहर के बीच स्थित सतेंद्र इलेक्ट्रॉनिक शॉप में कल रात आग लगी। फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक शॉप के पास में साइकिल और कपड़े की दुकान भी थी। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इन दुकानों तक भी पहुंच गई। इस हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही। शहर के लोग भी आग बुझाने प्रशासन का साथ दे रहे थे। वहीं दुकान के पीछे स्थित घर तक आग की लपटें पहुंच गई। घर में 15 लोग मौजूद थे। जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घर पर 4 घरेलू सिलेंडर भी रखे हुए थे। जिन्हें भी हटा दिया गया। लोगों का कहना है कि कहीं आग ज्यादा न फैल जाए इसलिए समय रहते हुए सभी शहरवासी मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहे।

दूर तक दिखा धुएं का गुबार

पुलिस का कहना है कि इस हादसे में कितने का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं है। परिवार के लोग सुरक्षित हैं। कहा जा रहा है कि देर रात तक लोग और फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में लगी रहीं। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है। लोगों का कहना है कि घटना के वक्त दुकान बंद थी। इस वजह से केवल अंदर रखा सामान ही जला, नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था। अचानक लगी आग के कारण अफरा-तफरी मच गई थी। आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई थी। आग इतनी भीषण थी कि उसके लपटें और धुएं का गुबार लोगों ने दूर तक देखा। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story