होटल और शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग : कई फ्लोर जलकर राख, लाखों का नुकसान, 3 जिलों से पहुंची दमकल की गाड़ियां

होटल और शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग : कई फ्लोर जलकर राख, लाखों का नुकसान, 3 जिलों से पहुंची दमकल की गाड़ियां
X
मद्रास होटल में भीषण आग लग गई। आग के बढ़ते रौद्र रूप को देखते हुए आग बुझाने के लिए तीन जिलों से 8 फायर ब्रिगेड की वाहनें पहुंची। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबर...

नौशाद अहमद/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित एक होटल में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की वाहनें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है, जिससे राहत कार्य करने में परेशानी भी हो रही थी। वहीं हादसे की खबर मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

शहर के बीचों बीच स्थित है होटल

मिली जानकारी के अनुसार शहर के बीचों बीच स्थित मद्रास होटल में कल रात करीब साढ़े 11 बजे भीषण आग लग गई। आग के बढ़ते रौद्र रूप को देखते हुए आग बुझाने के लिए तीन जिलों से 8 फायर ब्रिगेड की वाहनें पहुंची। करीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं राहत की बात ये रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। देखिए वीडियो-

तीन फ्लोर में पहुंची आग

बचाव कार्य के लिए एएसपी मधुलिका सिंह अपने दल बल के साथ पूरे समय मौके पर डटी रहीं। उन्होंने बताया कि मद्रास होटल के ऊपरी परिसर में इंडिया महासेल की दुकान में आग लगी थी। इसके बाद तीनों फ्लोर में आग पहुंच गई। हालांकि राहत की बात ये है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग से लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है। बाकी जांच के बाद ही आग लगने और नुकसान का पता चल सकेगा। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story