मोबाइल शॉप में लगी भीषण आग : लाखों के इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक, कलेक्टर भी पहुंचे मौके पर

मोबाइल शॉप में लगी भीषण आग : लाखों के इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक, कलेक्टर भी पहुंचे मौके पर
X
मोबाइल दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इससे मोबाइल दुकान में रखे लाखों रुपए का इलेक्‍ट्रानिक उपकरण जलकर खाक हो गया। पढ़िए पूरी खबर...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बस स्टैंड स्थित एक मोबाइल दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इससे मोबाइल दुकान में रखे लाखों रुपए का इलेक्‍ट्रानिक उपकरण जलकर खाक हो गया। बस स्टैंड स्थित लोगों ने घटना की जानकारी दुकानदार और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही दुकानदार और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। हादसा बस स्टैंड स्थित विमल इंटरप्राइजेस मोबाइल दुकान का है।

हो सकता था बड़ा हादसा

वहीं कलेक्टर नंदनवार को भी बस स्टैंड स्थित मोबाइल दुकान के आसपास की दुकान में आग लगने की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था।


Tags

Next Story