ऑयल मिल में लगी भीषण आग : लाखों रुपए का तेल जलकर खाक,मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने बुझाई आग

ऑयल मिल में लगी भीषण आग : लाखों रुपए का तेल जलकर खाक,मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने बुझाई आग
X
ऑयल मिल में आग लगने से कर्मचारियों के बीच भगदड़ मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसमान में काले धुएं छा गए।जिससे लाखों रुपए का तेल जलकर खाक गया। पढ़िए पूरी खबर ...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित एक ऑयल मिल में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई है। इससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों के बीच भगदड़ मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसमान में काले धुएं छा गए। आग से लाखों रुपए का तेल जलकर खाक हो गया हैं। जिस जगह पर आग लगी थी वहां वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिसकी चिंगारी छिटकने से आग लगी है इसके बाद फायरब्रिगेड को सूचना मिलने पर 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची,आग को बुझाने में करीब चार घंटे बाद आग में काबू पाया गया । यह पूरा मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

निर्माण कार्य में हो रहे वेल्डिंग के कारण ऑयल मिल में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनोचा कॉलोनी निवासी व्यावसायी संतोष सिंघानिया का सिरगिट्‌टी के इंडस्ट्रियल एरिया में शिवांगी ऑयल मिल है, जहां खाद्य तेल का उत्पादन होता है। यल उत्पादन होकर पैकिंग होता है,किसी निर्माण कार्य के कारण वेल्डिंग का काम चल रहा था।जिसके कारण ऑयल मिल में चिंगारी छिटक गई और अचानक आग लग गई। तेल के हिस्सों में आग लगने से आग की लपटें तेजी से फैल गई और भीषण रूप ले लिया।

आग लगाने से लाखों रुपए का नुकसान

दअरसल, बताया जा रहा हैं कि जिस जगह पर आग लगी थी, वहां तेल का पैकेजिंग का काम हो रहा था । ऐसे में वहां भारी मात्रा में तेल रखे हुए थे। आग लगने से वहां रखे पूरा तेल जलकर खाक हो गया। TI पौरुष पुर्रे ने बताया कि आग से कितने का नुकसान हुआ है इसका ब्यौरा नहीं दिया जा सकता है। फिर भी आशंका जताई जा रही है कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ होगा।

बता दे कि ऑयल मिल में आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। राहत की बात है कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई थी। इस दौरान फायरब्रिगेड की मदद से आग को काबू पाया गया।

लोगों की लगी भीड़

ऑयल मिल में आग लगने की खबर मिलते ही वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसके चलते सिरगि‌ट्‌टी रोड में वाहनों की कतार लग गई और जाम की स्थिति निर्मित हो गई। इसके चलते को पहुंचने में विलंब हुआ। पुलिस ने जाम हटवाया। इसके बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया गया।

Tags

Next Story