गन्ने के खेतों में लगी भीषण आग : 10 एकड़ में लगी फसल आई आग की चपेट में, बुझाने का प्रयास जारी

सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी/कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार को गन्ने केखेत में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें तेजी से फैल रही है। इसके चलते लगभग 10 एकड़ गन्ना की फसल आग की चपेट में आ गई है। घटना पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम रुसे की है।
किसानों को हुआ लाखों का नुकसान
हादसे की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि दमकल की टीम सूचना के काफी देर बाद पहुंची। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम और बोर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। कहा जा रहा है कि इस आगजनी की घटना से किसान रमेश चन्द्रवंशी, जलसू और सीताराम सहित कई किसानों को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS