दुकान में भीषण आग : तिमंजिले भवन में थी कपड़े की दुकान, लाखों के कपड़े जलकर खाक

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तीन मंजिला कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से कई लाखों का नुकसान भी हो गया। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर ही पहुंच गई। कई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को बूझा लिया गया। यह घटना भिलाई पावर हाउस मार्केट की है।
मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के पावर हाउस के जवाहर मार्केट में प्रकाश गार्मेंट्स नाम से तीन मंजिला दुकान है। तीनों मंजिल में अलग-अलग वैराइटी के कपड़े हैं। इस दुकान की दूसरी मंजिल से बुधवार की रात लगभग 9 बजे धुंआ निकलता देखा गया। धुंआ देख व्यापारी कुछ समझ आता आग की लपटें उठने लगीं। व्यापारी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

व्यापारियों ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
पावर हाउस मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि, गणेश विसर्जन के लिए प्रतिमा ले जाई जा रहीं थी इसी बीच पटाखा फोड़ने के चलते आग लगी है। व्यापारियों ने इसे बड़ी लापरवाही बताते हुए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं पुलिस ने बताया कि, तीन मंजिला दुकान की दूसरी मंजिल में आग लगी है। उसका सामने का शटर बंद रहता है। इससे पटाखे की चिंगारी अंदर तक नहीं जा सकती है। पुलिस का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से भी लग सकती है। जांच करने के बाद ही पता चल जाएगा कि आग किस चीज से लगी है।

लाखों के कपड़े जलकर हुए राख
दुकान में रखे कई लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए हैं। छावनी पुलिस ने बताया कि, फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो सकता है। जांच के बाद और दुकान संचालक से जानकारी लेने के बाद नुकसान की सही जानकारी मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS