ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग : विस्फोट के साथ उठी आग की लपटें, बस्ती में मची अफरा-तफरी

ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग : विस्फोट के साथ उठी आग की लपटें, बस्ती में मची अफरा-तफरी
X
ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी। इसके साथ ही वहां पर विस्फोट होने लगा। इससे बस्तीवासियों में अफरा-तफरी मच गई, फिर...पढ़िए पूरी खबर...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी। इसके साथ ही वहां पर विस्फोट होने लगा। इससे बस्तीवासियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना से आक्रोशित बस्तीवासी फैक्ट्री को हटाने की मांग कर रहे हैं। यह घटना रिसदी के एक बस्ती का है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले में रिसदी के एक बस्ती के भीतर चल रहे ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी। इसके साथ ही वहां पर विस्फोट भी होने लगा, जिससे बस्तीवासी दहशत में आ गए। पार्षद की सूचना पर नगर सेना और बालको की दमकल वाहन मौके पर पहुंची। इसके बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

आक्रोशित बस्तीवासी फैक्ट्री को हटाने की कर रहे मांग

वार्ड पार्षद ने फैक्ट्री संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन से शिकायत के बाद भी फैक्ट्री चल रहा था। घटना के बाद बस्तीवासी आक्रोशित हो गए और वहां से फैक्ट्री को हटाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


Tags

Next Story