मालगाड़ी के वैगन में लगी भीषण आग : फिर 20 किमी तक दौड़ाई जलती गाड़ी, घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी के 3 वैगन में भीषण आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही चालक ने करगी रोड-कोटा स्टेशन में मालगाड़ी को रोका। फिर ओएचई लाइन से बिजली सप्लाई बंद कर दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसके कारण करीब दो घंटे तक कटनी रूट में ट्रेनों की आवाजाही बंद रही। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कोयला लेकर मध्यप्रदेश के जैतहरी जा रही थी। घटना रविवार रात करीब 8 बजे की है।
1 घंटे तक स्टेशन में खड़ी रही मालगाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार कल रात एक मालगाड़ी बिलासपुर रेलवे स्टेशन से होकर कोयला लेकर कटनी रूट पर निकली थी। घुटकू स्टेशन पहुंचने पर गार्ड को किसी ने मालगाड़ी के डिब्बों से धुआं निकलने की जानकारी दी। इसके बाद स्टेशन में मालगाड़ी को रोककर जांच की गई तो पता चला कि कोयला लोड तीन वैगन में आग लगी है। फिर करीब 1 घंटे तक मालगाड़ी स्टेशन में ही खड़ी रही, लेकिन आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई।
वैगन के अंदर धधक रहा था आग
फिर बिना देरी किए चालक ने आग लगी मालगाड़ी को लेकर करीब 20 किमी दूर करगी रोड स्टेशन पहुंचा। यहां पहले कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कोयले अंदर से सुलगने लगे थे। आग इतनी तेज हो गई कि वैगन के अंदर धधक रहा था। इसके कारण कर्मचारी आग पर काबू पाने में नाकाम रहे। इसके बाद अफसरों को जानकारी दी गई। पहले नगर पंचायत कोटा से फायर ब्रिगेड बुलाने का प्रयास किया गया, लेकिन खराब होने के कारण नहीं आ सकी। फिर बिलासपुर से दमकल की गाड़ी बुलाई गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचते ही स्टेशन की ओएचई लाइन की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और आग बुझाने में जुट गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मालगाड़ी के वैगन में आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। रेलवे के अधिकारियों ने वैगन में आग लगने की जांच करने की बात कही है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS