लकड़ी मिल में लगी भीषण आग : लाखों का माल जलकर खाक, दमकल की 30 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

लकड़ी मिल में लगी भीषण आग : लाखों का माल जलकर खाक, दमकल की 30 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
X
बलौदाबाजार जिले में स्थित एक मिल में बीती देर रात भीषण आग लग गई। इससे लाखों रुपए के बांस जलकर खाक हो गए हैं। घटना की जा​नकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित एक मिल में बीती देर रात भीषण आग लग गई। इससे लाखों रुपए के बांस जलकर खाक हो गए हैं। घटना की जा​नकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक ​शिवानन्द एण्ड ब्रदर्स सा मिल में बीती देर रात भीषण आग लग गई। इससे लाखों रुपए के बांस जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक लगभग दमकल की 30 गाड़ियों से आग पर पानी डाला जा चुका है। फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story