जंगल में लगी भीषण आग : धू-धू कर जल रहे बेस किमती लड़कियां और औषधीय पौधे, वन्य प्राणी आफत में

जंगल में लगी भीषण आग : धू-धू कर जल रहे बेस किमती लड़कियां और औषधीय पौधे, वन्य प्राणी आफत में
X
भोरमदेव अभ्यारण्य के केसदा जंगल और रेंगाखार के खारा जंगल में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग लगाने से बेस किमती इमारती लड़की और औषधीय पौधे जलकर खाक हो गए हैं। आग की लपटों से पूरा जंगल घिरा हुआ है। पढ़िए पूरी खबर ...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भोरमदेव अभ्यारण्य के केसदा जंगल और रेंगाखार के खारा जंगल में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग लगाने से बेस किमती इमारती लड़की और औषधीय पौधे जलकर खाक हो गए हैं। आग की लपटों से पूरा जंगल घिरा हुआ है। जगह-जगह आग लगी हुई है, जिसके चलते वन्यप्राणी आफत में है। धू-धू कर जल रहे जंगलों के आग से वन्य प्राणियों के जीवन खतरे में हैं। वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी लगातार जुटे हुए हैं, लेकिन वन विभाग के सुस्ती के चलते अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।


बता दें कि, इसके पहले भी जिले के कई बार जंगलों में भीषण आग लग चुकी है। वहीं गर्मी में आग से काबू पाने के लिए वन विभाग के पास कोई प्लान नहीं है। आग लगाने से ईमारती लकड़ियों के साथ-साथ वन्य प्राणियों को भी भारी नुक्सान हो रहा है।


Tags

Next Story