VIDEO: खुली डिक्की में पचास हजार रुपये छोड़ना पड़ा महंगा: पलक झपते ही उठाईगीर ने दिखाई हाथ की सफाई

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के कसडोल इलाके से उठाईगिरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। मल्दा गांव के निवासी गिरधारी साहू जिला सहकारी बैंक से 50,000 रूपये निकाल कर मोटरसाइकिल की डिक्की में पैसा रख कर घर जा रहा था। कुछ युवक उसे बैंक के अन्दर जाते देख रहे थे। बैंक से पैसे लेकर निकलने के बाद रास्ते में गिरधारी कुछ सामान लेने के लिए एक दुकान के सामने रुका। गिरधारी ने बड़ी ही लापरवाही पूर्वक खुली डिक्की में छोड़कर बेखौफ दुकान के भीतर चला गया। तभी एक उठाईगिरा वहां पहुंचा और डिक्की में रखे 50,000 रुपये निकालकर वहां से भाग निकला। उठाईगिरी की ये वारदात पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है। युवक गिरधारी साहू मल्दा का रहने वाला है। वह कुछ निजी काम के लिए पैसे लेने बैंक गया था। गिरधारी ने इस बात की सूचना पुलिस को तुंरत दी। जिसके बाद कसडोल पुलिस उठाईगर को सीसीटीवी फुटेज के जारिये पकड़ने की कोशिश कर रही है। देखिये वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS