fight with elderly: शिक्षिका ने छात्रा की दादी को पीटा, हाथ की टूटी हड्डी

देवेश साहू-बलौदाबाजार। जिले के सुहेला ब्लॉक के ग्राम सरसेनी स्थित पूर्व माध्यमिक शाला की महिला शिक्षिका ने अपने स्कूल में पढ़ रहे छात्र के दादी की डंडे से जमकर पिटाई कर दी जिससे बुजुर्ग महिला के हाथ की हड्डी टूट गई। छात्र के दादी व हेड मास्टर के बीच जाति निवास प्रमाण पत्र को लेकर विवाद हो गया था। जो मारपीट में तब्दील हो गया। पूरे मामले को लेकर दोनो पक्षों ने सुहेला थाना में एफआईआर करवाया है।
जाति प्रमाण पत्र को लेकर की पिटाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकास खंड के अंतिम छोर के ग्राम पंचायत सरसेनी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक लोकेश्वरी वर्मा ने अपनी ही शाला में अध्ययनरत छात्रा तारणी यादव पिता संजय यादव ,जो छात्रा की दादी रुखमणी यादव जब पोती की जाति निवास प्रमाण पत्र के संबध महिला शिक्षिका से बात करने गई थी तभी दोनो के बीच बातो बातो में बहस इतना बढ़ गया की शिक्षिका ने पालक महिला की डंडे से पिटाई कर दी। जिससे महिला की बदन में कई जगह मारपीट के निशान है तथा दाहिने हाथ कि हड्डी टूट गई हैं जिसे डाक्टरों ने ईलाज कर हाथ में प्लास्टर कर पीड़ित को आराम करने की सलाह दी है। घटना के संदर्भ में महिला शिक्षिका लोकेश्वरी वर्मा ने कहा कि छात्रा की पालक ने बालिका कि जाति निवास प्रमाण पत्र को जमा नहीं कराया तथा विद्यालय में आकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया तथा अश्लील गालियां दी और जोर जोर से चिल्ला रही थी मेरे द्वारा समझाने और मना करने के बावजूद उपरोक्त महिला अनाप शनाप बोल रही थी। जिससे पढाई कर रहे छात्र छात्राओं में व्यवधान उतन्न हो रहा था। जिसे मैंने महिला का हाथ पकड़ कर बाहर करने का प्रयास किया उक्त महिला ने पलटवार करते हुए मेरे बालों को पकड़ लिया झूम्मा झटकी में क्या हुआ मूझे जानकारी नहीं हैं।
प्रधान पाठिका ने भी की अभद्रता
उपरोक्त घटना के संदर्भ में पीड़िता रुकमणी यादव ने बताया कि, मैं अपनी पोती तारणी यादव कक्षा सातवीं के जाति निवास प्रमाण पत्र को लेकर बात करने गई थी किंतु शिक्षिका लोकेश्वरी वर्मा के द्वारा मेरे साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया गया बल्कि अश्लील गालियां भी दी गई तथा मेरी (पाल्या) कुमारी तारिणी यादव को कक्षा में बैठने नहीं दिया गया तथा स्कूल से भगा दिया गया। मेरे द्वारा कहने पर भी प्रधान पाठिका ने मेरी नही सुना तथा मुझे गालियां देते हुए डंडे से पीटाई कर दी जिसकी वजह से हाथ पैर और सिर में चोटें आई है। डंडे से पिटाई के कारण मेरे दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई है, जिसकी मैंने सुहेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मामले की जांच जारी– पुलिस
इस संबध में पुलिस थाना सुहेला निरीक्षक नकुल सिंह ठाकुर ने बताया की महिला की रिपोर्ट पर एफ आई आर दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया गया पीड़िता ने अपने बयान में प्रधानपाठक के द्वारा मार पीट करने की बात कही है जांच किया जा रहा है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
विकास खंड शिक्षा अधिकारी के एन वर्मा पलारी ने कहा कि आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है महिला अधिकारी के द्वारा किया गया दुर्व्यवहार अशोभनीय है जांच के पश्चात उचित कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजा कर अग्रिम कार्रवाई की अनुशंसा किया जाएगा वही पुलिस उक्त मामले में कार्रवाई तो करेगी ही ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS