Watch video : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान के दौरान मितानिन के साथ मारपीट

Watch video : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान के दौरान मितानिन के साथ मारपीट
X
जिले के माकड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम अंरगुला में टीकाकरण जागरूकता के लिए पहुंची मितानिन के ऊपर गांव की महिलाओं द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के तहत अरंगुला गांव में कुछ दिनों पूर्व वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका था, जिसके बाद मितानिन रीना नेताम टीकाकरण से पूर्व जागरूकता के लिए गांव में पहुंच महिलाओं को टीका लगाने के लिए आव्हान करने लगी।

कोंडागांव. जिले के माकड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम अंरगुला में टीकाकरण जागरूकता के लिए पहुंची मितानिन के ऊपर गांव की महिलाओं द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के तहत अरंगुला गांव में कुछ दिनों पूर्व वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका था, जिसके बाद मितानिन रीना नेताम टीकाकरण से पूर्व जागरूकता के लिए गांव में पहुंच महिलाओं को टीका लगाने के लिए आव्हान करने लगी।

उसी दौरान 65 वर्षीय महिला चमरीन बाई ने मितानिन के ऊपर हमला कर दिया। मितानिन पर हमले की जानकारी होते ही स्वास्थ्य अमला, थाना प्रभारी राजेंद्र मंडावी व तहसीलदार विजय मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाइश दी है, हालाँकि पीड़िता द्वारा घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं किया गया है।



Tags

Next Story