बस्तर फाइटर्स बनने से पहले पानी से फाइटिंग : परीक्षा में शामिल होने इंजरम नाला पार कर जा रहे अभ्यर्थी

बस्तर फाइटर्स बनने से पहले पानी से फाइटिंग : परीक्षा में शामिल होने इंजरम नाला पार कर जा रहे अभ्यर्थी
X

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में NH 30 पर बारिश का पानी 4-5 फिट तक भर गया है। जिसके करण बस्तर फाइटर्स भर्ती परीक्षा के लिए जा रहे अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लबालब पानी को पार करने के लिए परीक्षार्थी मजबूर हो गए हैं। इंजरम नाला पार करते हुए दोनों तरफ से लोग फंस गए हैं। अभी तक यहां एहतियातन बोटिंग की सुविधा भी चालू नहीं की गई है। यह मामला एर्राबोर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है।

नाला लबालब, कंधे पर लादकर ले जा रहे मोटरसाइकिल

सुकमा जिले के अंदरूनी इलाको में लोगों की मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही हैं। लबालब भरे नाले से तंग आकर ग्रामीण अपनी मोटरसाइकिल को कंधे पर रखकर पार करते नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही तेज़ बारिश से ग्रामीणो के जनजीवन पर प्रभाव पड़ रहा है। यह मामला पोलमपल्ली थानाक्षेत्र का है।


Tags

Next Story