'बस्तर' पर बन रही फिल्म : 'द केरला स्टोरी' बनाने वाले विपुल शाह का दावा- होश उड़ा देने वाली सच्चाई उजागर करेंगे..

रायपुर। नक्सलवाद की आग में जल रहे बस्तर पर भी अब एक फिल्म बन रही है। इसे बनाने जा रहे हैं 'द केरला स्टोरी' के निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह। उल्लेखनीय है कि, 'द केरला स्टोरी' ने देश के सियासत में तूफान खड़ा कर किया था। इसे कहीं बैन किया गया तो कहीं टैक्स फ्री किया गया। अब वही विपुल शाह 'बस्तर' के नाम से फिल्म बनाने जा रहे हैं। उनका दावा है कि, फिल्म के जरिए वे बस्तर की ऐसी सच्चाई उजागर करने वाले हैं, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले आएगी फिल्म
फिल्म निर्माता द्वारा 'बस्तर' का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसका टाइटल लाल रंग से रंगा हुआ है। इस फिल्म को 5 अप्रैल, 2024 को यानि ठीक लोकसभा चुनाव के पहले पर्दे पर उतारने की तैयारी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, फिल्म 'बस्तर' भी देश की सियासत में तूफान ला सकता है।
फिल्म के विषय को लेकर उत्सुकता
उल्लेखनीय है कि, बस्तर एक नक्सली क्षेत्र है। जहां जवान तो आए दिन शहीद होते ही रहते हैं, स्थानीय नेताओं पर भी अटैक होते रहते हैं। एक बड़े नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं समेत कुल 32 लोगों की बेरहमी से हत्या की गई थी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि निर्माता बस्तर से जुड़े किस विषय को अपने फिल्म का सब्जेक्ट बनाने वाले हैं।
कई बड़ी फिल्में बना चुके हैं विफल शाह
विपुल अमृतलाल शाह अपनी फिल्मोग्राफी के लिए जाने जाते हैं। अब तक उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में आंखें, हॉलीडे, फोर्स, कमांडो, वक्त, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, "द केरल स्टोरी" जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS