सम्मानित किए गए कलाकार, पत्रकार और समाजसेवी, 'घर-द्वार' के निर्माता स्व. पांडेय की पुण्यतिथि पर हुआ भव्य कार्यक्रम

रायपुर। ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ी फिल्म 'घर-द्वार' (1965) के निर्माता, भनपुरी के भूतपूर्व मालगुजार किसान स्व. विजय कुमार पांडेय (Late. Vijay Kumar Pandey) की पुण्यतिथि पर आयोजित एक सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह में कला, धर्म, संस्कृति, खेलकूद, समाजसेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता, रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा (MLA Satynarayan Sharma) उपस्थित थे, वहीं विशेष अतिथि के रूप में सुंदरानी फिल्म्स के मुखिया मोहन सुंदरानी, कांग्रेस कमेटी रायपुर के अध्यक्ष गिरीश दुबे (Girish Dubey), एमआईसी मेंबर नागभूषण राव, पूर्व पार्षद कृष्णा साहू, कांग्रेस कमेटी रायपुर के सचिव अजीत सिंह, घर द्वार (Ghar Dwar) परिवार की ओर से जय किशोर पांडेय मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संयोजक (Co-Ordinators) जयबाला तिवारी और जय प्रकाश पांडेय ने बताया कि सम्मान की कड़ी में भिलाई के पत्रकार (Journalists) मोहम्मद जकिर रायपुर से पीएलएन लकी, गीतकार सलाम ईरानी, पत्रकार भूषण साहू, नरेश साहू, राजनांदगांव (Rajnandgaon) की समाज सेविका लता तिवारी (Social Worker Lata Tiwari), अंबागढ़ चौकी की समाजसेविका रोहिणी ठाकुर, गंगा लीला लोक कला मंच के संरक्षक डॉक्टर देवेंद्र निर्मलकर (Dr. Devendra Nirmalkar) का सम्मान किया गया। आपको बता दें कि इस सम्मान समारोह के दौरान डॉक्टर देवेंद्र निर्मलकर के द्वारा उनकी टीम के साथ पेश की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे आयोजन को दिलचस्प बना दिया। कार्यक्रम में अभिनेता अलीम बंशी, शैली राय, मोंटी तिवारी, मनोरमा तिवारी, अनुराग पांडेय, मोंटी तिवारी, नेहा तिवारी, अमित पांडेय, जय प्रकाश, खिलावन यादव, यशवंत यादव समेत छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई गणमान्य नागरिक और भनपुरीवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस कार्यक्रम के आयोजक (Organizer) जयशंकर तिवारी और इरशाद अली थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS