छत्तीसगढ़ में बनी फिल्म नीति, संस्कृति मंत्री ने फिल्म सिटी के निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सिनेमा-प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब वो दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड के बड़े स्टार अपनी फिल्मों की शूटिंग करते नजर आएंगे। दरअसल संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में पुरखौती मुक्तांगन के समीप नवा रायपुर में प्रस्तावित फिल्म सीटी के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। फिल्म सीटी का निर्माण 115 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। अफसरों ने मंत्री को जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ फिल्म नीति बना ली गई है।
मंत्री भगत ने संस्कृति विभाग के काम-काज की समीक्षा के दौरान कलाकारों को अनुदान छत्तीसगढ़ फिल्म नीति, फिल्म विकास निगम, कलाकारों को आर्थिक सहायता आदि की समीक्षा की। उन्होंने इन कार्यों में विभाग को आबंटित बजट और व्यय की जानकारी ली। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति बना ली गई है। इस वर्ष 250 कलाकारों को सहायता दी गई है। विभाग द्वारा विभिन्न दुर्लभ वाद्य यंत्र बनवाया गया और लगभग 100 मांदर का वितरण भी कलाकारों में किया गया है। विभाग द्वारा शोध संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। बैठक में संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी., संचालक विवेक आचार्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
गौरतलब है कि यहां हिन्दी के अलावा छत्तीसगढि़या फिल्में भी बनेंगी। इसलिए फिल्म सिटी खुलने से छत्तीसगढ़ी सिनेमा और कलाकारों को भी फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट से एक्टिंग, फिल्म निर्माण और तकनीक से जुडऩे वाले सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा। फिल्म उद्योग विकसित होने पर व्यापार और होटल इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा। अहम बात यह है कि फिल्मों के जरिए छत्तीसगढ़ की खूबसूरती देश और दुनिया तक पहुंचेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS