देश के प्रथम नहर सत्याग्रह पर अब छत्तीसगढ़ी में बनेगी फिल्म, अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी शूटिंग

रायपुर। देश के प्रथम नहर सत्याग्रह पर अब छत्तीसगढ़ी में फिल्म बनेगी। नवारंभ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट धमतरी जिले के कंडेल नहर सत्याग्रह पर आधारित फिल्म की शूटिंग अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू करेगा। संस्था के डायरेक्टर योगेश कुमार, रविकांत शास्त्री ने मंगलवार को संयुक्त पत्रकारवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, देश का प्रथम जल नहर सत्याग्रह सन 1920 में रायपुर से 70 किमी. दूर धमतरी के समीप बसे कंडेल गांव में हुआ था। जहां अंग्रेजी हुकूमत द्वारा लगाए गए सिंचाई कर के फरमान के खिलाफ छोटेलाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल नहर सत्याग्रह किया गया।
कंडेल गांव के गुरुजी कमलवंशी साहित्यकार आशीष ठाकुर व छोटेलाल श्रीवास्तव के परिजनों से पता चला कि देश में पहली बार नहर सत्याग्रह हुआ था। इसी के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रथम बार छत्तीसगढ़ आगमन हुआ। पत्रकारों से चर्चा में कंडेल सत्याग्रह फिल्म के योगेश कुमार साहू, निधि वर्मा ने बताया, पं. सुंदरलाल शर्मा, पं. नारायण राव मेघावाले, छोटेलाल श्रीवास्तव के प्रयास से कंडेल में स्वतंत्रता की अलख जगी, जिसे प्रोत्साहन देने महात्मा गांधी कोलकाता से रायपुर आए। फिर धमतरी होते हुए कंडेल गांव पहुंचे थे। गांववालों को संबोधित करने के बाद वे नागपुर के लिए रवाना हो गए। आंदोलन की घटनाओं के तथ्यों को संकलित करने टीम काम कर रही है। इसके बाद फिल्म के कलाकारों का चयन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS