नाबालिगों से दुष्कर्म मामले में दो डीआरजी जवानों समेत 3 पर FIR, एसपी ने किया निलंबित

अंबागढ़ चौकी। छेड़छाड़ के मामले में दो आरक्षक सहित एक ग्रामीण के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मानपुर पुलिस डिवीजन के मदनवाडा थाना क्षेत्र में आदिवासी बालाओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। नक्सलियों के खिलाफ सूचना संकलन करने निकले डीआरजी के 2 जवानों पर मासूमों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है। आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। वहीं दोनों आरक्षकों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों के घेराव के बाद मानपुर थाने में जीरो में कायमी कर मदनवाड़ा थाने को मामला प्रेषित किया गया।
अंबागढ़ चौकी-मानपुर पुलिस डिवीजन के मदनवाडा थाना क्षेत्र में आदिवासी बालाओं के साथ राजनांदगांव पुलिस के एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए गठित डीआरजी के जवानों के द्वारा की गई कथित छेड़छाड़ के मामले में ग्रामीणों के द्वारा मानपुर पुलिस मुख्यालय घेरने के बाद अंततः पुलिस ने छेड़छाड़ पाक्सो एक्ट के तहत गंभीर प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस के दो आरक्षक सहित एक ग्रामीण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया है।
मानपुर पुलिस डिवीजन में तैनात एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए गठित डीआरजी बल के दो आरक्षक सहित मदनवाड़ा गांव के एक ग्रामीण नक्सलियों के खिलाफ सूचना संकलन करने मदनवाडा थाना क्षेत्र के गांव पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान तीनों आरोपियों ने गांव के एक सुने घर में खेल रहे नाबालिक बच्चियों को बेवजह अपने पास बुलाने की कोशिश की। आदिवासी बच्चियां जब आरक्षकों के बुलाने पर नहीं पहुंची, तब आरोपियों ने बच्चियों को दौड़ाना शुरू कर दिया। बच्चियां जब दौड़ते-दौड़ते थक गई तो आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्रामीण आदिवासी एक होकर संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए मानपुर थाने का घेराव कर दिया।
मामले की गंभीरता और ग्रामीणों के दबाव के बीच एसपी डी श्रवण के निर्देश में पुलिस ने अंततः दो पुलिस आरक्षक व एक ग्रामीण के खिलाफ छेड़छाड़ पाक्सो एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए फरार आरोपियों कि तलाश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS