जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर एफआईआर : बिना सुरक्षा इंतजाम के कराया जा रहा था निर्माण कार्य, करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत

संतोष कश्यप/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता पर एफआईआर दर्ज हुआ है। एक राजमिस्त्री की मौत को लेकर रोकेश गुप्ता के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मामला दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी का है।
दरसअल सरगुजा जिले के ग्राम करजी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता की ओर से फार्मिंग के लिए पॉली हाउस का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही काम करने वाले मजदूरों के रहने के लिए मकान का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान 22 जुलाई को मकान निर्माण कर रहे राजमिस्त्री बसंत बेक 11 हजार केवी के विद्युत तार की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
बिना सुरक्षा के करवाया जा रहा था निर्माण कार्य
इधर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए पाया की बिना सुरक्षा मापदंडों का इस्तेमाल किए निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इसी को देखते हुए दरिमा पुलिस ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं राकेश गुप्ता ने बताया कि अभी तक उन्हें एफआईआर की सूचना नहीं मिली है। ना ही पुलिस की ओर से किसी प्रकार के उन्हें नोटिस जारी किया गया है। एफआईआर के बाद जब नोटिस जारी की जाएगी तो कांग्रेस जिला अध्यक्ष इस मामले में जवाब देने की बात कह रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने अब तक नहीं की कोई शिकायत
साथ ही इस पूरे मामले में अब तक पीड़ित परिवार ने किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर खुद शिकायतकर्ता बनी है। बरहाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने खुद शिकायतकर्ता बन कर एफआईआर दर्ज तो कर ली है, मगर ऐसे में देखना होगा कि पुलिस एफआईआर के बाद अब आगे किस प्रकार की कार्रवाई और जांच करती है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS