भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज : नापतौल विभाग के अधिकारी से बदसलूकी, पढ़िए... क्या है मामला...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भाजपा नेता गोपाल मोदी ने ऊंची पहुंच बताते हुए शासकीय अधिकारी से बदसलूकी की। नापतौल विभाग के निरीक्षक से झुमाझटकी की गई। निरीक्षक पाल सिंह डहरिया का आरोप है कि राइस मिल में बगैर सत्यापन के संचालित धरम कांटा के खिलाफ कर्रवाई करने पर गोपाल मोदी ने सरकारी अधिकारी को ऊंची पहुंच का रौब दिखाकर धक्कामुक्की कर दी। इस घटना में निरीक्षक के सिर पर को चोट आई है। पुलिस ने गोपाल मोदी और दो अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। घटना उरगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा–चांपा मार्ग पर नारायण-पार्वती धरम कांटा संचालित है। भाजपा नेता मोदी की ओर से राइस मिल का संचालन किया जाता है। शिकायत मिली थी कि उनके राइस मिल में अवैध तरीके से धरम कांटा का संचालन हो रहा है। सोमवार को नापतौल विभाग के निरीक्षक पाल सिंह अपनी टीम के साथ निरीक्षण के लिए नारायण-पार्वती राइस मिल पहुंचे। जांच में पाया गया कि वहा अमानक धरम कांटा का संचालन किया जा रहा है। शासकीय मानकों के अनुसार उसका सत्यापन भी नहीं हुआ है। बड़ी अनियमितता पाए जाने पर पाल सिंह ने मौके से मॉनिटर को जब्त करने की कार्रवाई की।
इस दौरान मौके पर मौजूद आकाश मोदी ने फोन पर अपने मामा गोपाल मोदी को मामले की जानकारी दी। आनन-फानन में गोपाल मोदी राइस मिल पहुंचे और नापतौल विभाग के अफसर से उलझ पड़े। अधिकारी ने नियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई लेकिन ये कार्रवाई गोपाल मोदी को रास नहीं आई। निरीक्षक पाल सिंह का आरोप है कि गोपाल मोदी और उनके भांजे आकाश मोदी ने उनके साथ बदसलूकी की। ऊंची पहुंच बताकर धमकी तक दे डाली। पाल सिंह के मुताबिक उन्हें कार्यालय से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा था। इतना ही नहीं उनके साथ धक्कामुक्की भी की गई। इससे उनके सिर में चोट आई है। पीड़ित अधिकारी ने मामले की शिकायत उरगा थाना में की है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने गोपाल मोदी और अन्य दो लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने पर अपराध दर्ज कर लिया है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS