Fire : दो महीने पहले शुरू हुई गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग..पुलिस ने पत्रकारों से छीना मोबाइल...घटना का वीडियो कराया डिलीट

Fire : दो महीने पहले शुरू हुई गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग..पुलिस ने पत्रकारों से छीना मोबाइल...घटना का वीडियो कराया डिलीट
X
गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, आग लगने की वजह शार्ट सर्किट या नक्सली घटना ?...बताई जा रही है। पुलिस इस केस की जांच दोनों पहलुओं को देखते हुए कर रही है...पढ़े पूरी खबर

गणेश मिश्रा/बीजापुर- छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मांझीगुड़ा स्थित गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग (Fire in Garment Factory) लग गई, आग लगने की वजह शार्ट सर्किट या नक्सली घटना ?...बताई जा रही है। पुलिस इस केस की जांच दोनों पहलुओं को देखते हुए कर रही है।

दरअसल, दो महीने पहले सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इस फेक्ट्री का लोकार्पण किया था और पहले चरण के मतदान के ठीक एक दिन पहले यह घटना हुई, इसलिए पुलिस अलग एंगल लेकर इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

पत्रकारों को रोका गया...

आपको बता दें, आग लगने की सूचना मिलते ही कई पत्रकार रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे हुए थे। लेकिन इसी बीच घटना स्थल पर पत्रकारों के मोबाइल छीन लिए गए और वीडियो डिलीट करवा दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी भी की, इतना ही नहीं घटना को कवरेज करने से पत्रकारों को रोक दिया गया।


Tags

Next Story