Fire : पुलिस कॉलोनी में लगी भीषण आग, ब्लॉक -D के तीसरी मंजिल तक पहुंची आग की लपटें...

Fire : पुलिस कॉलोनी में लगी भीषण आग, ब्लॉक -D के तीसरी मंजिल तक पहुंची आग की लपटें...
X

रायपुर- राजधानी रायपुर के अम्लीडिह पुलिस कॉलोनी में भीषण आग लग गई, आग की लपटें इतनी तेज थी कि, ब्लॉक -D के तीसरी मंजिल के फ्लैट 302 में रहने वाले मनीष रावटे के मकान तक पहुंच गई। हालांकि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही आग पर काबू पा लिया गया। यह पूरी घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।


Tags

Next Story