घर में लगी आग : लाखों का सामान जलाकर खाक, परिवार गया था वट सावित्री पूजा करने ...

आकाश पवार -पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शुक्रवार को एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगाने के कारण घर में रखे नगदी समेत लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्रा नगर पंचायत के पुरानी बस्ती इलाके में शुक्रवार को विजय पटेल के परिवार वाले वट सावित्री पूजा के दौरान पूजा करने बाहर गए हुए थे तभी पड़ोसियों ने घर से धुआं उठता देखा जिसकी सूचना आनन - फानन में विजय पटेल को दी गई। वही देखते-देखते घर के कमरों में आग धधकने लगा और किसी तरह घर के खिड़कियों को तोड़कर आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई। बड़ी मशक्कत से परिवार वालों ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वही आग लगने की सूचना के बाद भी घंटो तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। मौके पर फायर ब्रिगेड की नहीं पहुंचने पर लोगों में नाराजगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS