जिला अस्पताल परिसर में लगी आग : एकाएक बना अफरा-तफरी का माहौल, मौके पर पा लिया गया आग पर काबू

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के नए जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अस्पताल में आज एकाएक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यहां जिला अस्पताल की बिल्डिंग से सटे हुए एक कमरे में आग लग गई। लोगों ने धुआ निकलता देखा और अस्पताल प्रबंधन सहित नगर पंचायत को इसकी सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और इसके पहले कि आग फैलने पाती कि आग पर काबू पा लिया गया।
जिला अस्पताल परिसर में ही मेडिकल वेस्ट कलेक्शन सेंटर है जिसमें अज्ञात कारणों से आज अचानक आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को समय पर सूचना दी गई, जिसके चलते उन्होंने मौके पर पहुंच, आग पर काबू पा लिया। वहीं, आग लगने की सूचना के बाद भी अस्पताल प्रबंधन के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। मरीजों ने भी धुंए के कारण असहजता महसूस की।
राज्योत्सव कार्यकर्म स्थल भी है कुछ दुरी पर
लगभग 2 घंटे तक अस्पताल परिसर और उसके आसपास धुंआ का गुबार फैला रहा। जिला अस्पताल के सामने ही जिला मुख्यालय कार्यालय सहित अन्य कार्यालय भी हैं। वहीं, राज्योत्सव कार्यक्रम भी आज इसी स्थान से कुछ ही दूरी पर आयोजन किया जा रहा था। देखें वीडियो..
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS