लालवानी अगरबत्ती फैक्ट्री में शार्ट-सर्किट से लगी आग, 10 घंटे तक रहा धुआं ही धुआं

रायपुर के भनपुरी इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित लालवानी अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई। शनिवार आधी रात शार्ट-सर्किट से निकली चिंगारी से अंगरबत्ती के स्टॉक में आग लगी और थोड़ी ही देर में गाेदाम तक फैल गई। जिस समय फैक्ट्री में आग लगी। वहां सुरक्षा गार्ड समेत चार स्टॉफ सो रहे थे।
गोदाम से आग की लपटें निकलते देख वे वहां से भाग खड़े हुए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची खमतराई पुलिस और दमकल की 15 गाड़ियां रातभर आग बुझाने पानी की बौछारें करती रहीं। 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। हालांकि नुकसान का पूरा आकलन अब तक नहीं हो सका है।
गोदाम में रखा था लाखों का माल
जानकारी के मुताबिक देवेंद्रनगर निवासी प्रकाश लालवानी की भनपुरी हनुमान मंदिर के पास लालवानी अगरबत्ती कंपनी के नाम से फैक्ट्री है। यहां कच्चे माल से अगरबत्ती तैयार की जाती है। फैक्ट्री परिसर में बड़ा गोदाम बना है। जहां अगरबत्ती के बंडल बनाकर स्टोर किया जाता है। फैक्ट्री करीब दशकभर पुरानी बताई जा रही है। शनिवार रात करीब 1 बजे फैक्ट्री में बिजली के मीटर मे शार्ट-सर्किट हुआ जिससे अगरबत्ती में आग लग गई।
रातभर चला रेस्क्यू
जानकारी के मुताबिक लालवानी अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर 20 फायरमैन और 5 दमकल की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गईं। पानी डालना शुरू तो किय गया लेकिन आग इतने वृहद स्तर पर फैली थी कि सुबह 5 बजे तक लपटें निकलनी बंद हुईं। इसके बाद भी थोड़ी-थोड़ी देर में आग धधकती रही। सुबह 8 बजे जेसीबी बुलाई गई। गोदाम से अगरबत्ती के जले बंडल बाहर निकालकर पानी की बौछारें की गईं जिसके बाद 11 बजे पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS