रंजिश की आग : पिता-पुत्र ने युवक पर डाला पेट्रोल और लगा दी आग, बुरी तरह झुलसे युवक की मौत

रंजिश की आग : पिता-पुत्र ने युवक पर डाला पेट्रोल और लगा दी आग, बुरी तरह झुलसे युवक की मौत
X
पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर पिता-पुत्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे युवक बुरी तरह झुलस गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई... पढ़िए पूरी खबर...

लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली ज़िले में एक युवक और उसके पिता ने पुरानी रंजिश के चलते युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक की हॉस्पिटल में ही मौत हो गई। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम तुलसाघाट निवासी गेंदाबाई, पति धनसिंह ने 21 सितंबर को लोरमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पुत्र 34 वर्षीय प्रताप उर्फ नानू यादव पर शंकर उर्फ भीखम यादव तथा उसके पिता भग्गू यादव ने पुरानी रंजिश के चलते नानू पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। जिससे नानू काफी झुलस गया था और उसका बिलासपुर में इलाज किया जा रहा था। नानू का शरीर काफी जलने के कारण अगले ही दिन शाम को यूवक नानू की मौत हो गई।

आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया

लोरमी पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए धारा 307, 34 के तहत पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिफ्तार किया गया है। आरोपी को गिफ्तार कर उनके परिजनों को जानकारी देते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Tags

Next Story