आतिशबाजी, उल्कापिंड या रॉकेट: आसमान में टूट कर कई हिस्सों में बिखरी चमकती वस्तु, खूबसूरत नाजारा देख लोग हुए अभिभूत

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीती रात आसमान में आतिशबाजी सा नाजारा देखा गया। ये चमकती वस्तु आसमान में ही टूट कर कई हिस्सों में बिखर गई। बताया जा रहा है कि यह खूबसूरत नाजारा शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने देखा। इसे देख लोग अभिभूत हो गए। इस आतिशबाज़ी से नजारे पर लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं। कोई इसे उल्कापिंड बता रहा है तो कोई रॉकेट या उपग्रह का टूटा हुआ हिस्सा बता रहा है।
वहीं अंबागढ़ चौकी-विदर्भ सहित राजनांदगांव जिले में लगभग शाम 7.30 बजे आसमान में उल्कापिंड जैसी वस्तु दिखाई दी। इससे हर तरफ अफरातफरी मच गई। इस बीच राजनांदगांव सीमा से लगे गढ़चिरौली जिले के सिंधवाही तालुका के लाडबोरी में आसमान से 8 से 10 व्यास का एक वलय आग की लपटों और बेहद रोशनी के साथ गिरा। जो राजनांदगांव जिले के साथ-साथ महाराष्ट्र के नागपुर और गढ़चिरौली जिले में कोतूहल की स्थिति निर्मित हो गई। जिस स्थान पर आसमानी वस्तु गिरा है, वहां ग्रामीणों के भीड़ लगने के बाद गढ़चिरौली प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS