भिलाई में फिर चली गोली, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने फोन पर ली जानकारी

दुर्ग। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के क्षेत्र में फिर एक बार गोली चलने की घटना सामने आई है। घटना नेवई थाना क्षेत्र की है, जहां गोलीकांड के फरार आरोपी ने दोबारा फायरिंग की है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 13 जगहों पर छापेमारी की है। वहीं इस फायरिंग को लेकर पुलिस के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस जिन तीन युवकों की तलाश में छापामारी कर रही है, उन युवकों ने ही पुलिस को मुंह चिढ़ाया है और नेवई भाटा में हवाई फ़ायर करने के बाद फ़रार हो गए है। यही वे युवक थे जिन्होंने पखवाड़े भर पहले चौक पर गाड़ियां खड़ी की और आपत्ति के बाद हुए विवाद पर नेवई थाने के हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय पर तीन फ़ायर किए थे। पुलिस इनकी पहचान के बाद लगातार दबिश देती रही और ये बचते रहे, कल रात हवाई फ़ायरिंग कर इन्होंने पुलिसिंग को फिर चिढ़ाया है।
बता दें नेवई थाना गृहमंत्री ताम्र ध्वज साहू के विधानसभा के अंतर्गत आता है। गृहमंत्री ने भी फोन के माध्यम से दोबारा गोली चलने के मामले में जानकारी ली है। इस मामले में अब संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS