कालेज में पहला आयोजन : विद्यार्थियों ने किया गुरुजनों का सम्मान, गुरुजनों ने विद्यार्थियों को दिया आशीर्वचन

कालेज में पहला आयोजन : विद्यार्थियों ने किया गुरुजनों का सम्मान, गुरुजनों ने विद्यार्थियों को दिया आशीर्वचन
X
आयोजन में सभी शिक्षकों को श्रीफल और पेन भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के अलावा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर उनको याद करते हुए शिक्षकों से केक कटवाकर उनका जन्म दिन मनाया गया। पढ़िए पूरी खबर...

आरंग। भक्त माता कर्मा शासकीय महाविद्यालय समोदा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में सभी शिक्षकों को श्रीफल और पेन भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के अलावा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर उनको याद करते हुए शिक्षकों से केक कटवाकर उनका जन्म दिन मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभाविप. समोदा इकाई के नगर मंत्री रिषभ साहू, कॉलेज के प्राचार्य निशा दुबे सभी शिक्षक, कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के साथ अभाविप. के सभी प्रतिनिधि मनीषा, हंसी, छबि, जगेश्वर, किरण, भगवती, चंदन, राहुल आदि भी उपस्थित थे।

आयोजन से विद्यार्थियों में हर्ष

कॉलेज में यह अब तक का पहला कार्यक्रम था, जिससे विद्यार्थियों में काफी खुशी देखने को मिली। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा- यह आयोजन और सम्मान अत्यंत प्रसंसनीय है। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

Tags

Next Story