CG Election News : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान संपन्न : पूर्व सीएम डा. रमन के अलावा तीन मंत्रियों और पीसीसी चीफ की किस्मत ईवीएम में कैद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। इन बीस सीटों में कांग्रेस और भाजपा समेत कई बड़े नेताओं का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। 3 दिसंबर को जिन नेताओं के किस्तम की चाबी ईवीएम से खुलेगी उनमें पूर्व सीएम डा. रमन सिंह, मंत्री मो. अकबर, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नाम शामिल हैं। नक्सली धमकी के बावजूद बस्तर में मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया है। हालांकि नक्सलियों ने मौजूदगी दर्ज कराने के लिए छुटपुट कोशिशें जरूर कीं, जिन्हें सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। अभी भाजपा के पास इन 20 सीटों में से केवल एक राजनांदगांव की सीट ही थी। डा. रमन सिंह ही अकेले भाजपा से चुनाव जीतने में सफल रहे थे। इस लिहाज से देखें तो भाजपा पहले चरण में गेन ही करेगी, खोने के लिए उसके पास कुछ नहीं है। पहले चरण की पोलिंग के बाद मतदाताओं का रुझान और मतदान सेंटर्स के पास मौजूद पत्रकारों से रायशुमारी करने पर एक बात स्पष्ट हो जाती है कि, इन 20 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला है।

संवेदनशील इलाकों से लौटे मतदानकर्मी
बरसते पानी के बीच लगी रही कतारे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS