CG News : पहले ठोकी गाड़ी.... फिर पीड़ित को जबरदस्ती कार से लटकाकर 3 किमी तक गली-गली लेकर घूमे आरोपी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुछ बदमाश एक युवक को कार की खिड़की से लटकाकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए लेकर जा रहे थे। युवक रास्तेभर मदद के लिए चिल्लाता रहा। लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा और वे उसे तीन किमी तक इसी हालत में लेकर घूमते रहे। रोड में चल रहे दूसरी कार के लोगों ने वीडियो बनाकर मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कार मालिक लोकेश मरकाम को पकड़ा गया वहीं ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, 17 दिसंबर की रात बेमेतरा जिले के बेरला निवासी लोकेश मरकाम दुर्ग शादी में शामिल होने आया था। कार को उसका दोस्त चला रहा था देर रात 12 से 1 बजे के बीच वो जैसे ही दुर्ग पटेल चौक पहुंचे तो उन्होंने पलाश चंद्राकर की बाइक को टक्कर मार दी। जैसे ही पलाश ने खिड़की से हाथ डालकर कार में को-ड्राइवर साइड बैठे युवक को पकड़ने की कोशिश की तो ड्राइवर ने शीशा ऊपर कर कार तेज कर दी। तक़रीबन तीन किमी तक आरोपी उसे लटकाकर घूमते रहे और फिर मौका पाकर फरार हो गए।
पीड़ित ने लगाया जान से मारने की कोशिश करने का आरोप
कार के मालिक लोकेश मरकाम ने बताया कि, वो पलाश चंद्राकर को बचाने की कोशिश कर रहा था। उसने अपने ड्राइवर दोस्त को कार रोकने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना। तो उसने पलाश का हाथ पकड़कर कार की खिड़की के बल उसे टांगे रखा, जिससे वो सड़क पर नहीं गिर पाया। इस मामले में पीड़ित पलाश कार चालक और बगल में बैठे लोकेश मरकाम के ऊपर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
एक पकड़ा गया जबकि दूसरा हुआ फरार
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, किस तरह कार चालक खिड़की पर लटकते युवक को जान से मारने की कोशिश कर रहा था। वो रायपुर पासिंग कार को तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था। इस दौरान उसने युवक को दीवार से टकराकर मारने की कोशिश भी की, लेकिन युवक बच गया। इसके बाद चालक कार को अमर हाइट्स सोसायटी नदी रोड पर ले गया। वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला तो कार को वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए। युवक को छोड़कर जब आरोपी भागने लगे तो उसने शोर मचाकर बचाव के लिए गुहार लगाई। इसके बाद आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर भाग रहे कार सवार को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS