पहले तो ग्रामीणों को उधारी में बांटे पैसे, बाद में धर्मांतरण का दिया लालच, धर्मांतरण कार्यक्रम में जमकर हंगामा, देखिए वीडियो...

पहले तो ग्रामीणों को उधारी में बांटे पैसे, बाद में धर्मांतरण का दिया लालच, धर्मांतरण कार्यक्रम में जमकर हंगामा, देखिए वीडियो...
X
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर सियासत जारी है. अब दुर्ग में धर्मांतरण का नया मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि पहले ग्रामीणों को जमकर उधारी में पैसे बांटा गया. बाद में धर्मांतरण का लालच दिया गया. पुलिस ने ईसाई समुदाय के लोगों के पास से एक बोरी धर्म साहित्य जब्त किया है. पुलिस ने कुछ ऐसे दस्तावेज भी जब्त किये हैं जिसमें ग्रामीणों को रकम उधारी देने का उल्लेख है.

दुर्ग. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर सियासत जारी है. अब दुर्ग में धर्मांतरण का नया मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि पहले ग्रामीणों को जमकर उधारी में पैसे बांटा गया. बाद में धर्मांतरण का लालच दिया गया. पुलिस ने ईसाई समुदाय के लोगों के पास से एक बोरी धर्म साहित्य जब्त किया है. पुलिस ने कुछ ऐसे दस्तावेज भी जब्त किये हैं जिसमें ग्रामीणों को रकम उधारी देने का उल्लेख है.

दुर्ग में बीती रात धर्मांतरण को लेकर जमकर हंगामा हो गया. ईसाई समाज के कुछ लोगों के गांव में पहुंचने पर ग्रामीण और हिंदू संगठनों के तमाम कार्यकर्ता एकत्र हो गए. उनका घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि ईसाई समुदाय के लोग रुपए और अन्य लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंची नंदनी थाना पुलिस ईसाई समाज के लोगों को पकड़ कर थाने ले गई.





धमधा ब्लॉक के ओटेबंद गांव रविवार देर रात ईसाई समाज के 45 से ज्यादा लोग पहुंचे थे. उनके पास बड़ी संख्या में बाइबिल सहित अन्य धार्मिक किताबें और दस्तावेज थे. यह लोग ग्रामीणों को एकत्र कर भाटापारा इलाके में विशेष प्रार्थना सभा कर रहे थे. थोड़ी देर बाद वहां पूरा गांव एकत्र हो गया। सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद, भाजपा, शिवसेना और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होंने समुदाय के लोगों से गांव में आने का कारण पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लगे. कुछ ने विशेष प्रार्थना सभा की बात कही तो कुछ ने अन्य कारण बताया. उनके अलग-अलग जवाब देने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी ने ईसाई समुदाय के लोगों से पूछताछ की और उसके बाद 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि बीते शनिवार ही रायपुर में भरी बारिश में बीजेपी ने शांति मार्च निकाला था. ठीक अगले दिन पार्टी की ओर से बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया. शनिवार को शांत मार्च के दौरान पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भी भीग गए थे. साथ में बृजमोहन अग्रवाल भी थे. रमन सिंह अपने इस फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था. रमन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'भूपेश बघेल सरकार सुन लें! छत्तीसगढ़ में अगर धर्मांतरण बंद नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी ईंट से ईंट बजा देगी. सरकारी संरक्षण में जो धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है उसे रोकने भाजपा का कार्यकर्ता चाहे पानी गिरे या आग बरसे, डिगने या हटने वाला नहीं है'.






Tags

Next Story