ब्रेकिंग न्यूज : पहले अर्दली ने कलेक्टर पर लगाया मारपीट का आरोप, अब कह रहा साहब मेरे पिता समान

ब्रेकिंग न्यूज : पहले अर्दली ने कलेक्टर पर लगाया मारपीट का आरोप, अब कह रहा साहब मेरे पिता समान
X
अपने बयान में अर्दली साफ ये बातें कह रहा है: किसी के बहकावे और भावावेश में आकर मैंने कही थी मारने-पीटने की बात। वह कहता है कि कलेक्टर सर बहुत अच्छे हैं। मेरा अपने पुत्र के समान ख़्याल रखते हैं। कहां की और क्या है पूरी वारदात, पढ़िए...

बलरामपुर। कलेक्टर पर अर्दली द्वारा लगाए गए मारपीट की खबर झूठी निकली है। अब अर्दली ने कहा है कि उसने किसी के बहकावे में आकर ऐसा कहा था। उसने अपना बयान बाकायदा कैमरे के सामने दिया है। अपने बयान में अर्दली साफ ये बातें कह रहा है: किसी के बहकावे और भावावेश में आकर मैंने कही थी मारने-पीटने की बात। वह कहता है कि कलेक्टर सर बहुत अच्छे हैं। मेरा अपने पुत्र के समान ख़्याल रखते हैं। अर्दली शिवनारायण ने कहा कलेक्टर ने मेरे साथ कोई मारपीट नहीं की है। उधर इस मामले पर कलेक्टर कुंदन कुमार की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि अर्दली के साथ मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है, वो एक अच्छे कमर्चारी हैं। देखिये वीडियो :



Tags

Next Story