अब फर्स्ट टाइम वोटर से संवाद : NSUI के आयोजन में शामिल होंगे सीएम बघेल

रायपुर- विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघले भेंट मुलाकात के जरिए विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जन-जन से संवाद कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भेंट मुलाकात के माध्यम से युवाओं से सीधा संवाद किया और उनकी मांगो को तत्काल पूरा करने की बात कही, साथ ही उनसे फीडबैक भी लिया था। इस बार कांग्रेस नए मतदाताओं को साधने की कोशिश में लगी है। इसके लिए सीएम भूपेश बघेल 26 जुलाई को फर्स्ट टाइम वोटर्स से सीधा संवाद करने वाले हैं। इस कार्यक्रम को NSUI राजधानी रायपुर में आयोजित कर रही है। कार्यक्रम पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में कन्हैया कुमार आ सकते हैं...
नए मतदाताओं को साधने के लिए NSUI द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा शामिल होंगी। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि इस बार छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष NSUI के प्रभारी कन्हैया कुमार भी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। आपकी जानकारी के बता दें, इस बार 5 लाख से अधिक नए मतदाता जुड़ने वाले हैं।
युवाओं में दिखा था उत्साह...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट-मुलाकात के लिए युवाओं मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। सीएम बघेल ने भी हाथ हिलाते हुए छात्रों का अभिवादन किया था। वहीं युवाओं ने नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण पर अपने विचार व्यक्त किये थे। युवाओं को उत्साहवर्धन देख सीएम बघेल ने विभिन्न मांगों पर कई अहम घोषणाएं की हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS