पांच साल का नायब अली बना एक दिन का एसएसपी, कहा- मैं सिंघम बनूँगा

रायपुर. अपराधियों से सख्त बर्ताव करने वाली पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है। पांच साल के मासूम नायब अली को उसके जन्मदिन पर खुशी देने एसएसपी अजय कुमार यादव ने उसे एक दिन का एसएसपी बनाया। नायब अली ने एसएसपी की कुर्सी पर बैठते ही अफसरों को न सिर्फ फरमान दिया, बल्कि घंटेभर टेबल पर रखी फाइलों को खोलकर देखा। एसएसपी दफ्तर में केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया गया। इसके बाद श्री यादव ने नायब को बर्थडे गिफ्ट दिए। दरअसल नायब अली को मंगलवार को पुलिस की ड्रेस में एसएसपी दफ्तर लाया गया। वहां पहले से पुलिस अफसर इंतजार कर रहे थे। जैसे ही नायब की इंट्री हुई, सैल्यूट करने के बाद वह कक्ष में घुसा, जिसके बाद एसएसपी ने उसे गुलाब का फूल भेंटकर स्वागत किया।
जन्मदिन पर मिला गिफ्ट
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद नायब अली पिता जुबेर खान निवासी सेक्टर-8 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्डू का मंगलवार को 5वां जन्मदिन था। नायब तीन साल की उम्र से आईपीएस आफिसर बनने का सपना देख रहा है। अभी तक कुल 3 बार वर्दी पहनकर अपना जन्मदिन मना चुका है। नायब की इच्छा पूरी करने उसके परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी, जिसके बाद उन्होंने सहमति दी थी।
फाइलों पर किए हस्ताक्षर
एसएसपी रायपुर की कुर्सी पर नायब करीब घंटेभर बैठा था। इस दौरान उसे फाइलों पर हस्ताक्षर करने दिया गया। कागजों को पढ़ने के बाद नायब ने उस पर सिग्नेचर किया। इस दौरान वहां रायपुर पुलिस के अफसर व जवान मौजूद थे। सभी की नायब ने क्लास ली और एक-एक से क्राइम कंट्रोल की स्थिति पूछी।
मैं भविष्य का सिंघम हूं
एसएसपी अजय कुमार यादव से मोहम्मद नायब अली ने बातचीत में भविष्य में आईपीएस अफसर बनकर समाज की सेवा करने की बात कही। यही नहीं, नायब ने एसएसपी श्री यादव से कहा, आप वर्तमान में सिंघम हैं और मैं भविष्य का सिंघम बनूंगा।
मासूम का मनाया जन्मदिन
पांच साल के मोहम्मद नायब अली के पिता ने उसके बर्थडे पर पुलिस वर्दी पहनाने की इच्छा जताई थी, इसलिए नायब का बर्थडे दफ्तर में मनाया गया।
- अजय कुमार यादव, एसएसपी, रायपुर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS