महानदी में मिली तैरती हुई लाश : बाराद्वार से बरमकेला कैसे पहुंची लाश... कारण तलाशने में जुटी पुलिस

देवराज दीपक-बरमकेला-सरिया। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बरमकेला-सरिया में एक युवक की तैरती हुई लाश मिली है। जब इस लाश को ग्रमीणों ने देखा तो वहां दहशत का माहौल बन गया। उसे देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छर्रा महानदी किनारे में एक युवक की तैरती हुई लाश को ग्रमीणों ने देखा तो वहां दहशत का माहौल निर्मित हो गया। जिसके बाद उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन लाश की पहचान करना मुश्किल था। ग्रमीणों ने इसकी जानकारी सरपंच को दे दी। सरपंच छर्रा ने तत्काल सारंगढ़ थाने में सूचना दी। जिसपर सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल और थाना प्रभारी विजय पैंकरा अपने टीम के साथ घटनास्थल के पास पहुंची और लाश को नदी से बाहर निकालकर शव पंचनामा तैयार कर शव की पहचान के लिये पहने पैंट जेब से पर्स बरामद किया गया।
अधार कार्ड से शव की पहचान
अधार कार्ड मिला उसी अधार कार्ड से शव की पहचान लीलेश कुमार साहू पिता राम जी साहू वार्ड नंबर 6 डेरागढ़ जांजगीर चांपा डूमरपारा के रुप में हुई। उसके बाद पुलिस ने संबंधित थाना बाराद्वार के माध्यम से मृतक के घर वालो से संपर्क कर शव को पीएम के लिये सारंगढ़ अस्पताल भेज कर आगे की जांच में पुलिस जुट गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS