VIDEO : बिलासपुर के इस इलाके में बाढ़ के हालात, सालों से बनी हुई है ये समस्या

VIDEO : बिलासपुर के इस इलाके में बाढ़ के हालात, सालों से बनी हुई है ये समस्या
X
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई संभागों में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया था। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई संभागों में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया था। छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में जमकर बारिश हुई है। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी का भराव हो गया है। कई हिस्सों में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अभी लगभग आधे घण्टे की बारिश के बाद बिलासपुर के SECL कॉलोनी से लगे बंधवापारा-इम्लीभांठा रोड पर बाढ़ के हालात बन गए हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से भगत सिंह सरकारी स्कूल के पास जलभराव की समस्या बनी हुई है। नाले से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव के कारण रहवासियों को सालों से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सूचना जब नगर निगम को मिली तो निगम ने आनन-फानन में जेसीबी एक्स्कावाटर भेजा है।

देखिये वीडियो:-



Tags

Next Story