मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश के बाद, कई जिलो में रेत उत्खनन के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी..

दुर्ग l मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बिलासपुर, कवर्धा, कोरिया, धमतरी में कई ट्रेक्टर हाईवा जब्त किए है। इसी क्रम में पुलसि ने आज भी ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पाटन व उतई क्षेत्र में तीन गाड़िया जब्त की है। खनिज विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की है। जिसमें से दो गाड़ियों में चोरी का माल बरामद हुआ है। दोनों गाड़ियों को पकड़ कर उतई थाने में खड़ा किया गया है।
बलरामपुर जिले के राजपुर में भी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टर वाहनों को जब्त किया है। गोपालपुर स्थित महाननदी से वाहन में रेत की अवैध लोडिंग कर रहे थे। रेत के अवैध खनन परिवहन पर कार्रवाई करने के लिए अब प्रशासन सख्त हो गया है। बेमेतरा में भी जिले के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की टीम अवैध रेत उत्खन्न के विरूद्ध अभियान चलाया है। अवैध रूप से रेत परिवहन एवं ओवरलोड चालने वाली 37 हाईवा वाहनो के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सूरजपुर जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया है यही कारण है कि कलेक्टर के और जिले के एसपी समेत पूरा जिला प्रशासन रेत खदानों पर देर रात जाकर दबिश दी हालांकि कहीं भी रात में अवैध उत्खनन करते नहीं पाया गया हैं। आपको बता दें प्रदेश की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध उत्खनन पर रोक लगाने जिले के कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और दिन के साथ-साथ रात के अंधेरों में भी अवैध खनन करने वालों पर नकेल कसने के लिए जिले के अलग-अलग रेत खदानों में जाकर कार्रवाई में जुट गई है। जिले भर में आज करीब दो दर्जन से अधिक वाहन अवैध रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ाया है जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जप्त कर लिया है। देखिये वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS