Food Department : भाजपा नेता की चावल दुकान पर खाद्य विभाग का छापा, कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति के लगे आरोप...

Food Department : भाजपा नेता की चावल दुकान पर खाद्य विभाग का छापा, कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति के लगे आरोप...
X
भाजपा नेता के दुकान पर खाद्य विभाग का छापा पड़ा है। हालांकि खाद्य विभाग की इस कार्रवाई को खानापूर्ति बताया जा रहा है...ऐसा क्यों कहा गया...पढ़िए पूरी खबर

देवेश साहू/बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार पुराना बस स्टैंड स्थित केसरवानी चावल दुकान में छापा पड़ा है। यह दुकान भाजपा नेता की है। चावल दुकान में खाद्य विभाग (Food Department) ने कार्रवाई की है। बता दें, आज लगभग दोपहर 12 बजे खाद्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची थी।

गौरतलब है कि, बलौदाबाजार के पुराना बस स्टैंड स्थित चावल दुकान में सरकारी चावल खरीदने और बेचने की जानकारी सूत्रों के हवाले से लगातार मिल रही थी। केसरवानी चावल दुकान में पिछले 2 घंटो से जांच जारी है।

छापेमारी को चुनाव से क्यों जोड़ा जा रहा...

केसरवानी चावल दुकान में कार्रवाई को लेकर राजनैतिक विशेषज्ञों का कहना है कि, वरिष्ठ भाजपा नेता की दुकान पर छापेमारी को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। जिस भाजपा नेता के घर छापा मारा गया है। वहीं नेता आगामी विधानसभा चुनाव में टिकिट की मांग को लेकर प्रबल दावेदारी कर सकते हैं।

पहले भी की जा चुकी है छापेमारी...

जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार पुराना बस स्टैंड स्थित इस चावल दुकान में सरकारी चावल खरीदने और बेचने को लेकर पहले भी छापा मारी की जा चुकी है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर विभाग के अधिकारियों ने केवल खाना पूर्ति की थी और अब भी वहीं किया जा रहा है।

Tags

Next Story