खाद्यमंत्री अमरजीत भगत बोले- 'केंद्र सरकार की दादागिरी, 26 दिन बाद भी चांवल जमा करने की अनुमति नहीं मिली'

खाद्यमंत्री अमरजीत भगत बोले- केंद्र सरकार की दादागिरी, 26 दिन बाद भी चांवल जमा करने की अनुमति नहीं मिली
X
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्याज के दाम व महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत आज 1 दिन के प्रवास पर अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्याज के दाम व महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। इसके अलावा उन्होंने चांवल जमा करने न होने को लेकर भी केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा-'केंद्र सरकार दादागिरी कर रही है, 26 दिनों बाद भी चांवल जमा करने की केंद्र सरकार ने अनुमति और आदेश नहीं दिया है।'

उन्होंने आगे कहा- इस वजह से धान का उठाव समिति से नहीं हो पा रहा है, अगर भाजपाई किसानों के हितैषी हैं तो प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर हिम्मत दिखाएं। केंद्र सरकार की व्यवस्था से किसान व सरकार परेशान हैं।

खाद्यमंत्री ने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- 'मेरे पूरे अनुभव में प्याज का दाम 20-30 रुपए से अधिक नहीं हुआ अब पहली बार है कि केंद्र की भाजपा सरकार में 100 से डेढ़ सौ रुपयों में प्याज बिक रहा है।'

Tags

Next Story